मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में आम जनता को हो रही परेशानियों को दूर करे अधिकारी: अख्तरुल ईमान

बैसा/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां। बैसा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू ने की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, , मनरेगा, आपूर्ति, बिजली, नल-जल योजना सहित विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा।बैठक की शुरुआत में अमौर विधायक अख्तरुल ईमान विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में आम जनता को हो रही परेशानियों पर अधिकारियों को अवगत कराया और जल्द समाधान की मांग की। विधायक ने कहा कि कर्मियों के लापरवाही के कारण आवास प्रमाण पत्र सहित जरूरी कागजातों को बनवाने में आम नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है


जिसे गंभीरता से लिया जाए। हालांकि, जरूरी कार्य की वजह से विधायक को बैठक बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।बैठक में पूर्व स्वीकृत योजनाओं की पुष्टि करते हुए कई नई योजनाओं के प्रस्ताव भी पारित किए गए। मनरेगा योजना के नए दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने योजना की जमीनी स्थिति पर सवाल उठाते हुए सुझाव भी दिए।बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया। वहीं 

एसआईआर प्रमाण पत्र को लेकर उठे सवाल

एसआईआर (स्थानीय निवासी और जाति प्रमाण पत्र) से संबंधित कार्यों में देरी पर जनप्रतिनिधियों ने सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि कर्मचारी सर्वर डाउन का बहाना बनाकर कार्य टाल रहे हैं, जबकि बगल के प्रखंडों में सामान्य रूप से कार्य हो रहा है। इस पर संबंधित कर्मियों को सख्त निर्देश देने की बात कही गई


आपूर्ति और पशुपालन विभाग पर भी उठे सवाल

आपूर्ति विभाग को लेकर कूपन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता की कमी पर भी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। वहीं, पशुपालन विभाग द्वारा समय पर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं कराने को लेकर भी अधिकारियों से जवाब मांगा गया।

नल-जल पंप चालकों के मानदेय पर भी उठी बात

रायबेर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जुबैर आलम ने नल-जल योजना के अंतर्गत पंप चालकों को समय पर मानदेय नहीं मिलने की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि लंबे समय से भुगतान नहीं होने से चालकों में नाराजगी है।बैठक में बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, उप प्रमुख फिरोज आलम, मनरेगा पीओ राजकुमार चौधरी, बीईओ संगीता कुमारी, आरओ चंद्र प्रकाश सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post