जोगबनी में दो दिवसीय सवा लाख पार्थिव पूजन व महाप्रचण्ड रुद्र अभिषेक

 

जोगबनी/शिवम पोद्दार

अररिया। शंभू शिवालय वीर संवारकर चौक में दो दिवसीय सवा लाख पार्थिव पूजन व महाप्रचण्ड रुद अभिषेक एवं हवन आरती का भव्य आयोजन किया गया,, जिसके शुभारंभ में पहुंचे विधायक विद्यासागर मंचन केशरी व जोगबनी चैयरमेन श्रीमती रानी देवी को शिवाकांत ठाकुर ने गुलाबी पाग पहनाकर सम्मानित किया विधायक ने मंदिर के पुजारी अमोल मिश्रा से आयोजित कार्यक्रम का जानकारी ली, और आयोजन को सफल बनाने पर विचार विमर्श कर हर मुमकिन सहयोग का आश्वासन दिया


और सभी सनातनीयों को सादर आमंत्रित किया,इसी मंदिर में शनिवार को आठ बजे रात्रि में माता रानी का जागरण भी होगी,, शुभ मौके पर जोगबनी चैयरमेन श्रीमती रानी देवी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, भाजपा प्रवक्ता कुंदन पौदार, राजनन्दन यादव, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक भानू प्रकाश राय,पवन सिंह

नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया साह, रंजीत झा, सुनील यादव, पार्षद सतीश कौशिक, राकेश राणा,रौशन ठाकुर, सुनील झा,rss प्रदीप साह अभिषेक मिश्रा, शिवाकांत ठाकुर, रौशन जैसवाल, रविन्द्र झा, कृत्यानंद ठाकुर, संजीव झा, गुंजन सिन्हा, सुदर्शन झा व अन्य मित्र गण इस आयोजित पावन अवसर पर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post