पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
शिविर में बड़ी संख्या में आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के लिए विशेष सेवा प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं को शीतल जल, गर्म पानी, फल, शुद्ध भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, एम्बुलेंस सेवा तथा आराम करने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।धार्मिक वातावरण को जीवंत बनाए रखने के लिए दिनभर भोलेनाथ के भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम अनुभव कर सकें
इस सेवा शिविर का उद्देश्य केवल सुविधा प्रदान करना नहीं, बल्कि युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना, राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना, और मानव सेवा के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है।संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं से आह्वान किया गया है कि वे इस पावन सेवा कार्य में तन, मन और धन से सहयोग कर इस आयोजन को सफल बनाएं।
सावन के पावन अवसर पर विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ द्वारा पूर्णिया जिला के जबलपुर कस्बा में एक दिवसीय विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 08 अगस्त 2025 को शुभारंभ होगा, जो कि सावन पूर्णिमा से एक दिन पूर्व रखा गया है। इस भव्य सेवा शिविर की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष गोस्वामी ने दी।श्री गोस्वामी ने बताया कि यह शिविर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक, सामाजिक और संगठनात्मक उद्देश्य की पूर्ति हेतु आयोजित किया जा रहा है
शिविर में बड़ी संख्या में आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के लिए विशेष सेवा प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं को शीतल जल, गर्म पानी, फल, शुद्ध भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, एम्बुलेंस सेवा तथा आराम करने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।धार्मिक वातावरण को जीवंत बनाए रखने के लिए दिनभर भोलेनाथ के भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम अनुभव कर सकें
इस सेवा शिविर का उद्देश्य केवल सुविधा प्रदान करना नहीं, बल्कि युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना, राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना, और मानव सेवा के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है।संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं से आह्वान किया गया है कि वे इस पावन सेवा कार्य में तन, मन और धन से सहयोग कर इस आयोजन को सफल बनाएं।