ठाकुरगंज में 30 अगस्त को एन डी ए कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन

 

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

30 अगस्त एनडीए की विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ठाकुरगंज विधानसभा के गांधी मैदान में किया जाएगा।जिसे लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है । बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि आयोजित सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ,राजू तिवारी,भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जनक राम सज्जित अन्य बड़े नेता  मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एनडीए के सह संयोजक और बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप की उपस्थिति में ठाकुरगंज के जैन भवन में बैठक हुई


सर्वप्रथम पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के जेडीयू में शामिल होने पर भाजपा परिवार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का तैल चित्र एवं अंग वस्त्र देकर अभिवादन किया गया ।बैठक में ठाकुरगंज विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक के रूप में गोपाल अग्रवाल एवं सह संयोजक बिजली सिंह मनोनीत किए गए एवं पूर्व मंत्री नौशाद आलम के जिम्मे  सभा स्थल की व्यवस्था तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की सूचना हेतु अमित सिंहा

अतुल सिंह,विशेष अतिथि के स्वागत हेतु जिला पार्षद अहमद एवं मुकेश हेंब्रम इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं मीडिया हेतु अनुपम ठाकुर को व्यवस्था में लगाया गया।बैठक के बाद सुशांत गोप ,पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ,पूर्व मंत्री नौशाद आलम ,अमित सिंह अंकित कौशिक, बिजली सिंह एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा सभा स्थल में व्यवस्था की निमित निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

0 Comments