मछली पकड़ने गए 8 साल के मासूम की डूबने से मौत,गांव में पसरा मातम

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

दिघलबैंक:प्रखंड के आठगछिया में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। बूढ़ी कनकई नदी में 8 वर्षीय मुसाब आलम की डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर के समय की है। आठगछिया वार्ड नंबर 11 निवासी आशिफ इलाही अपने दो बच्चों के साथ सुबह से मछली पकड़ रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे वापसी के दौरान तीनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे


नदी के बीच में तेज बहाव के कारण दोनों बच्चों का हाथ पिता से छूट गया। आशिफ ने बड़े बेटे अब्दुर रहमान को तो बचा लिया। लेकिन छोटे बेटे मुसाब तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर गंधर्वडांगा थाना के एसआई रामजी शर्मा मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम को मुसाब का शव नदी से बरामद किया। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार के अनुसार परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments