पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

पौआखाली:पौआखाली पुलिस ने शुक्रवार की रात चोरी का डीजल पम्पिंग सेट के साथ चार चोरों की गिरफ्तारी सहित एक पिकअप वाहन को जब्त करने में कामयाबी मिली है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने की है. पुलिस ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध शनिवार को मामला दर्ज कर देर शाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया है कि चारों अभियुक्त जिनका नाम गुलशेद आलम, जुबेर आलम, साबिर आलम, साकिन जियापोखर थाना जियापोखर और मतीन आलम, साकिन सिपता टोला थाना कोढोबाड़ी का निवासी है


जिनके द्वारा जब्त डीजल पम्पिंग सेट को बहादुरगंज के लौचा क्षेत्र से चोरी कर पिकअप वाहन में लादकर शुक्रवार को हाइवे के किनारे किसी कबाड़ी की दुकान में बेचने जा रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही उक्त चोरी के डीजल पंपिंग सेट को पिकअप वाहन समेत पौआखाली थाना क्षेत्र से जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था. चोरी में उपयोग किये गए पिकअप वाहन चार में से एक अभियुक्त मतीन आलम का बताया गया है जो खुद ही वाहन को ड्राइव करता था. पुलिस चारों अभियुक्तों से इस मामले में काफी पूछताछ की है. थानाध्यक्ष अंकित सिंह के मुताबिक इस गिरोह के अपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा

इनके विरोध किस थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं या नही यह पता लगाया जा रहा है. इनमें से मतीन नामक अभियुक्त एक अन्य चोरी के मामले में संदिग्ध है. इन चारो अभियुक्तों के विरुद्ध हाइवे के किनारे घर के बाहर रखे वस्तुओं की चोरी करने की शिकायत है. हालांकि इनके विरुद्ध चोरी के मामले किन थानों में पूर्व में दर्ज है या नही यह पुलिस पता करने में जुटी है. बहरहाल जो भी हो पौआखाली पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर आमजनता को राहत पहुंचाई है.

Post a Comment

0 Comments