दालखोला में रक्तदान शिविर, 51 लोगों ने किया रक्तदान

दालखोला /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

दालखोला : मारवाड़ी युवा मंच, दालखोला अनंत शाखा ब्रह्माकुमारीज़ समाजसेवा प्रांगण के संयुक्त प्रयास से शनिवार को ठाकुरबाड़ी श्याम मंदिर प्रांगण में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक और मानवीय पहल में स्थानीय लोगों का उत्साह देखने लायक था। जानकारी के अनुसार, इस शिविर में लगभग 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया


आयोजकों ने बताया कि रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य के लिए लोगों को जागरूक करना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि और अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ सकें।दालखोला का यह रक्तदान शिविर न केवल मानवता का संदेश देता है, बल्कि समाज में एकता और सेवा भावना को भी मजबूत करता है।

Post a Comment

0 Comments