तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारी।

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

पोठिया: किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड के सभी प्रमुख हाट-बाजारों में जाकर लोगों को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, संशोधन कराने और आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। सांसद डॉ. जावेद ने कहा कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए आवश्यक है


जागरूकता अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।अभियान के दौरान सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मो. सरफराज खान रिंकू, सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष मो. वसीम अख्तर, भोटाथाना के मुखिया मरगुब आलम, छत्तरगाछ के मुखिया अबुल कासिम, पूर्व वार्ड सदस्य इस्लाम, पूर्व जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि पोठिया इमरान आलम

पूर्व मुखिया नासिर सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता अधिक सजग होंगे और आने वाले चुनावों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post