इंडियन बैंक की न्यू पाटलिपुत्रा शाखा के नवीनीकृत परिसर का हुआ उद्घाटन

 

 पटना/सिटिहलचल न्यूज

इंडियन बैंक की न्यू पाटलिपुत्रा शाखा के नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को एक भव्य समारोह में माननीय श्री ब्रजेश कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक, इंडियन बैंक के करकमलों द्वारा विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पटना क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार, उप-अंचल प्रमुख श्री शैलेश कुमार एवं शाखा प्रबंधक श्री सुमन कुमार रमण की गरिमामयी उपस्थिति रही।उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नवनिर्मित परिसर की आधुनिक सुविधाओं की सराहना की और इसे ग्राहकों की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया


इस मौके पर बैंक स्टाफ से श्रीमती मनीषा कश्यप, श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता, सुश्री पूर्णिमा कुमारी, श्रीमती सोनी कुमारी, श्री प्रकाश कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री मनोज जी तथा श्री कन्हैया मांझी जी की भी सक्रिय सहभागिता रही। शाखा के सभी कर्मियों ने इस अवसर पर ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के संकल्प को दोहराया।कार्यक्रम में नवीनीकृत परिसर की विशेषताओं को भी प्रस्तुत किया गया

जिसमें आधुनिक तकनीकी संसाधन, बेहतर लेआउट और ग्राहकों के अनुकूल वातावरण शामिल है, जिससे बैंकिंग अनुभव और अधिक सहज, सुरक्षित व स्मार्ट हो सके। इस शुभ अवसर पर इंड शक्ति प्रोडक्ट के तहत चयनित 8 खाताधारकों को पासबुक और उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया गया, जिससे समारोह का उत्साह और अधिक बढ़ गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post