पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
एनएच-131ए पर प्राकृतिक चिकित्सालय के समीप रजीगंज पंचायत भवन प्रांगण में सरस्वती पुस्तकालय रजीगंज की ओर से शुक्रवार को निःशुल्क एकदिवसीय बोल बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। मनिहारी से गंगाजल लेकर बनमनखी के बाबा धीमेश्वर धाम और अररिया के बाबा वरूणेश्वर धाम की ओर पैदल जा रहे कांवरियों ने यहां पहुंचकर थकान मिटाई और राहत की सांस ली।करीब 65 किलोमीटर की कठिन यात्रा के बाद कांवरियों का ठंडे जल व गर्म पानी से स्वागत किया गया। पांव सेंकने के बाद उन्हें नींबू पानी पिलाया गया, जिससे ऊर्जा लौट आई
शिविर में गर्मागर्म खिचड़ी की भी उत्तम व्यवस्था थी। रात में पंचायत भवन प्रांगण में भव्य भक्ति जागरण का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू वर्मा, मुखिया अंगद मंडल, नगर निगम डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव, भाजपा नेता नूतन गुप्ता, जिप उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, उपसरपंच मंटू चौधरी, बैंक मैनेजर कुंदन साह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। भक्ति जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद एक से बढ़कर एक भजन पर कांवरिए झूमते नजर आए
शिविर की सफलता में मुख्य भूमिका निभाने वालों में राहुल मोनू, कुमार सानू, गणेश कुमार साह, विक्रम चौधरी, नीरज कुमार साह, गोलू मंडल, पवन मंडल, अशोक साह, रूपेश कुमार साह, सुमित कुमार, विकास साह, लालटू कुमार, आलोक रिंकू, राजकुमार चौधरी, प्रशांत सोनू, निशांत कुमार, सागर कुमार, शिवम कुमार, अमन नन्हे, राज मंडल, यश कुमार, सन्नी कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार, आदित्य कुमार सहित पुस्तकालय के सभी सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने पूरी रात सेवा में योगदान दिया।