भतरंधा परमानपुर में कारू बाबा मंदिर निर्माण को लेकर बैठक, छठ घाट व शौचालय निर्माण की घोषणा

 

घैलाढ मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : घैलाढ प्रखंड अंतर्गत भतरंधा परमानपुर स्थित कारू बाबा स्थान पर मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने मंदिर निर्माण को गति देने के साथ-साथ स्थानीय सुविधाओं के विकास का संकल्प लिया।बैठक में डॉ. बी.के. आर्यन ने कहा कि मंदिर बनने से क्षेत्र के लोगों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि दो कमरों का शौचालय सरकारी भूमि पर बनाया जाएगा। वहीं, युवा जदयू प्रदेश महासचिव श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने घोषणा की कि यहां एक भव्य छठ घाट का निर्माण भी कराया जाएगा


बैठक में मुख्य रूप से डॉ. बी.के. आर्यन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवनंदन प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष लल्लन कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष (RJD) भूपेंद्र यादव, प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार यादव, समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार, सेवानिवृत्त थाना प्रभारी शिव कुमार यादव, समाजसेवी उमेश यादव, पप्पू कुमार यादव, जदयू सदस्य वरुण कुमार यादव, जाप नेता रोशन यादव, रमेश यादव, मनोज यादव, जिला परिषद सदस्य कपिलदेव पासवान, युवा जदयू अध्यक्ष नवीन मेहता, मुरलीगंज जदयू अध्यक्ष ,बीजेपी अध्यक्ष नेहरू जी, सिंटू कुमार, दिलीप यादव, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बलराम ठाकुर, अशोक कुमार यदुवंशी, महेंद्र यादव, पवन कुमार यादव, मुकुल चंद्र राय, गुड्डू कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दीपक कुमार, वीरेंद्र यादव, उमाकांत राय, कारी यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नेहरू जी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post