Top News

पूर्व भाजपा नेता को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

देवघर/सिटिहलचल न्यूज

पुलिस ने कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा को कल देवघर में गिरफ्तार किया था। सूर्या कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद, उसकी निशानदेही पर पुलिस उसे ललमटिया जंगल में छिपाए गए हथियार बरामद करने ले गई।पुलिस के अनुसार, हथियार बरामदगी के दौरान सूर्या ने पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने की कोशिश की। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में वह गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, सूर्या पर हत्या, लूट, और रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज थे और पुलिस पिछले कई महीनों से उसकी तलाश में थी।झारखंड के गोड्डा जिला के बोआरिजोर थाना क्षेत्र के जिरली समारी पहाड़ी के पास पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर में, सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हंसदा  की ढेर कर दिया है


पुलिस एनकाउंटर में  मारा गया सूर्या हांसदा राजनीतिक रसूख रखता था, और वह झारखंड के बोरियों विधानसभा सीट से विधायक बनने के लिए , कई बार चुनाव भी लड़ चुका है,.. वर्ष 2019 में सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा को भारतीय जनता पार्टी ने बोरियों विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में सूर्या हांसदा ने टिकट नही मिलने पर भारतीय जनता पार्टी छोड़ जेएलकेएम पार्टी के सिम्बल पर, बोरियों विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतरा था हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा।पुलिस एनकाउंटर में मर गया राजनीतिक रसूख रखने वाला  सूर्यनारायन हांसदा चार बार से बोरियों विधानसभा सीट से चुनावी मैदान ने उतर रहा था, हालांकि उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा ।सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा के खिलाफ झारखंड के गोड्डा जिला व साहिबगंज जिले में जनवरी महीना से लेकर  अब तक कुल तीन मामले दर्ज हैं

जिसमें मुख्य रूप से ईसीएल खदान क्षेत्र में 30 से 40 राउंड फायरिंग, हाइवा फूंकने व साहिबगंज में पेट्रोल पंप के समीप आगजनी की घटना शामिल है. सूर्या हांसदा पर अपहरण हत्या, लूट सहित अन्य अपराध के दर्जनों मामले दर्ज हैं।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने रविवार को ही सूर्या हांसदा को देवघर से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसकी निशानदेही पर  गोड्डा जिला के ललमटिया जंगल में छुपाए गए हथियार को बरामद करने गई थी। इसी दौरान वह पुलिस की हथियार छीनकर भागने लगा, तभी पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूर्या हांसदा के शव को कब्जे में लेने के उपरांत , पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post