पूर्णियां : मतदाता पुनरीक्षण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विधायक अख्तरूल ईमान ने अपने समर्थकों एवं आम लोगों के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक अख्तरूल ईमान ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए । और मताधिकार बचाने-लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया। इस दौरान विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि बिहार में अपनी निश्चित हार से बौखलाई मोदी-नीतीश सरकार अब चुनाव आयोग के जरिए गरीबों-वंचितों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है। क्योंकि जुलाई का महीना कृषि कार्यों का महीना है। करोड़ों की संख्या में बिहार एवं सीमांचल के मजदूर बाहर हैं
ऐसे में यह प्रक्रिया लाखों लोगों को मतदाता सूची से बाहर करने का जरिया बन सकती है। साथ ही ऐसे लोगों की भी संख्या काफी है। जिनके पास निवास प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे लोग जब निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय आते हैं। तो उनका निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है। अधिकारी उनसे कहते हैं कि सर्वर डाउन है। जबकि यह चाल सरकार का है। सरकार जान - बुझ कर सर्वर डाउन करके रखी है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रखंड मुख्यालय में कोई भी योजना की जाती है तो उसका बोर्ड नहीं लगाया जाता है
मनमाने तरीके से काम करने का तरीका के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, अंचल में जमाबंदी कायम करने के नाम पर लोगों को परेशान करने तथा लोगों को जाति,आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए काफी परेशानी हो रही है। इन्हीं सब मुद्दों सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही अगर शीघ्र उक्त सारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया।तो फिर शीघ्र आंदोलन किया जाएगा।