उद्घाटन के दिन हीं दर्जनों मरीजों के आंख एवं कान की हुई मुफ्त जांच
मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान ने समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया हुआ है। बताया गया कि लायंस क्लब उड़ान मुरलीगंज हेमलता आंख अस्पताल के सहयोग से स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में हर रविवार मुफ्त आंख एवं कान की जांच शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। इस पहल का शुभारंभ रविवार को जोन चेयरपर्सन एवं हेमलता आंख अस्पताल के निदेशक डॉ. रूपेश कुमार, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मानव कुमार सिंह, सचिव रोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. साकेत कुमार, राकेश कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह और चंचल कुमार की उपस्थिति में किया गया
वहीं उद्घाटन सत्र के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों ने मुफ्त जांच और इलाज का लाभ उठाया। मरीजों ने इस सेवा के लिए लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान एवं हेमलता आंख अस्पताल की दिल से प्रशंसा की और इसे जरूरतमंदों के लिए वरदान बताया। इस दौरान लायंस क्लब उड़ान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मानव कुमार सिंह ने कहा कि लायंस क्लब मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर्य है और इसी कड़ी में गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेमलता आंख अस्पताल के डॉक्टर रुपेश कुमार के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक रविवार को निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया
गया है। इससे गरीब जरूरतमंद लोगों को अधिक फायदा मिलेगा तो वहीं हेमलता आंख अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार ने सबों का आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब की ओर से जो पहल की गई है यह काफी सराहनीय है और हम पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ प्रत्येक रविवार को मरीजों के नेत्र जांच निशुल्क शिविर में लोगों को अपनी सेवा देंगे ।