मधेपुरा : मुरलीगंज गोलबाजार स्थित एक होटल में लायंस क्लब उड़ान की ओर से "रोहित मेहता लायन्स क्वेस्ट वीक" के अंतर्गत सोशल इमोशनल लर्निंग अवेयरनेस विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि एवं जोन चेयरपर्सन लायन डॉ रूपेश कुमार उपस्थित रहे
निर्णायक मंडल में हिंदी शिक्षक संतोष कुमार सुधांशु, अंग्रेजी शिक्षक पंकज कुमार तथा फाइन आर्ट शिक्षक अभिषेक शामिल थे। वही लायंस क्लब उड़ान के अध्यक्ष डाॅ मानव कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न विद्यालय के बच्चों के बीच पूरी पारदर्शी के साथ प्रतियोगिता कराया गया है
मौके पर रोहन मिश्रा, दीपक कुमार, डॉ साकेत कुमार, रणजीत कुमार सिंह, डॉ श्याम कुमार, राकेश वर्मा, दिलीप कुमार, अजय कुमार, सुमन कुमार, राहुल अग्रवाल, चंचल कुमार, राहुल कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, नितेश चौधरी सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments