अमौर/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियां। अमौर प्रखंड क्षेत्र के भौकरी चौक पर पूर्व विधायक सबा जफर ने एआरएस ग्रुप आफ कंपनी के कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। एआरएस ग्रुप आफ कंपनी के प्रोपराइटर असहाब खान ने कहा कि हमारे यहां सामाजिक वानिकी कार्य एवं बिल्डिंग मेटेरियल का सामान उपलब्ध रहेंगे। पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी मकान सामग्रियों विभिन्न ब्रांड के उपलब्ध हैं, मनरेगा के तहत लगाए जाने वाले पौधारोपण का सभी सामग्री उपलब्ध है
पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर जो बहुपयोगी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक वानिकी के तहत वनों की कटाई को कम करना,आजीविका में सुधार स्थानीय व गैर सरकारी वन उत्पादों जैसे संसाधन प्रदान किया जाएगा। पूर्व विधायक सबा जफर असहाब खान सब्बीर आलम हसनैन आलम शादाब आलम उर्फ पप्पू मुजफ्फर आलम मनोवर आलम मतीन आलम अंजर आलम सिन्टु कंपनी के कर्मचारी कुमार अन्य सभी मौजूद थे।
0 Comments