गौरीय मठ मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का 80 वर्षो का हैं इतिहास

 

पटना/भास्कर नाथ मिश्र 

गौरीय मठ मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी हर साल गौरीय मठ मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पूजा पर हर वर्ष विशेष आयोजन होता है। गौरीय मठ मंदिर रामकृष्ण मिशन कोलकाता से संचालित किया जाता है। लगभग 80 वर्षों से यहां भव्य कृष्ण पूजा हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी पर होता है। यहां दो दिन पहले से ही तरह तरह के दुकान सज जाते हैं। कुछ दुकानें श्रावण पूर्णिमा से ही लग जाते हैं। गौरीय मठ मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम पूजन में लोग बाहर बाहर से लोग आते हैं


यहां लगने वाले मेले में पारंपरिक वस्तुओं जैसे काष्ठ कला, पारंपरिक मिठाई और अन्य प्रकार के सभी दुकानें सजी रहती हैं।जन्माष्टमी पूजा पर हर वर्ष कृष्ण पूजा का आयोजन होता है। इसमें पूजा पाठ बंगाली विधि से होती है।हर साल की तरह इस बार भी दुकानें सज कर लगी हैं और लोग मंदिर में पूजा करने के लिए कतारबद्ध खरे हैं।आस्था और विश्वास का केंद्र रहा गौरीय मठ मंदिर पटना का एक बेहतरीन धरोहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post