किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज
नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद सीमांचल में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में बहने वाली बूढ़ी कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज हो चुका है।जिसकी वजह से अपना आशियाना खुद ही तोड़ने पर मजबूर है। मालूम हो कि सिंघी मारी पंचायत के चार गांव में कटाव की वजह से सैकड़ो परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है
कटाव की वजह से सैकड़ो एकड़ जमीन नदी में विलीन हो चुकी है ।जिसके बाद ग्रामीणों को खाने के लाले पड़ गए हैं।कटाव निरोधी कार्य जिला प्रशासन द्वारा शुरू करवाया गया है, लेकिन लोगो को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिसके बाद बजरंगदल द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन का वितरण किया गया।जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी के निर्देश पर सैकड़ो प्रभावितों के बीच राशन एवं दवा सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया
दिघलबैंक के संयोजक मुरलीधर झा और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह के नेतृत्व मे राशन सामग्री वितरित किया गया।ग्रामीणों ने राशन मिलने के बाद बजरंगदल का आभार जताया है।इस मौके पर बजरंगदल जिला संयोजक सुनील तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।