सरसी/सुनटुन सिंह
पूर्णियां। बनमनखी प्रखंड में हल्की बारिश एवं हवाओं में भी बिजली गुल होना मानो स्थाई समस्या बन गई है बिजली विभाग सुधार की बात कह कर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करता है लेकिन वास्तव में समस्या दिनों दिन और गहराता जा रहा है प्रखंड के सरसी सहित ग्रामीण इलाके में हल्की आंधी बारिश के बाद ही घंटे तक कभी-कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है पावर सब स्टेशन में एक छोटी-मोटी गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ही यह समस्या बड़ी होती जाती है बरसात के दिनों में होने वाली छोटी-मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती है
प्लॉट जम्फर काटने तार सटने शॉट लगने की समस्या बनी रहती है सरसी दुर्गा मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित सब स्टेशन तक गए कहीं कहीं हाय बोल्ट का तार पर कई जगह बांस,बाबुल, आम एवं अन्य पेड़ की डाली सटा रहता है इसके कारण हल्की बारिश में भी फोल्ड लग जाता है यह समस्या पुरानी है लेकिन इसका स्थाई व्यवस्था नहीं हो सका है रविवार मे आई आंधी बारिश के बाद सरसी क्षेत्र मे अधिकतर स्थानों पर बिजली दिन भर नहीं रही अब बारिश से लोग घर से निकल नहीं पाते हैं
ऐसे में बिजली नहीं रहने पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है विभाग के अधिकारियों के पास इससे जुड़े जवाब नहीं मिलता है इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बरसात के दिनों में पेड़ की टहनी बांस आदि तार पर गिर जाता है तथा इंसुलेटर गर्म रहने के बाद उस पर पानी से क्रेक हो जाता है इस कारण बिजली ट्रिप हो जाती है |



Post a Comment