अमौर/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : थाना क्षेत्र के रंगरैय्या लालटोली पंचायत के पलसा गांव के समीप बारिश से बचने के लिए झोपडी में रुके एक महिला सहित दो झुलसा, आनन फानन में लाया रेफरल अस्पताल अमौर उपचार होने के बाद,बेहतर इलाज के लिए भेजा हाइयर सेंटर पूर्णिया । दोनो की पहचान अजमाती बेगम घर ख़ेमिया एवं दूसरा जामिया मलिक गहरा गरहरा के रूप में हुआ है
जानकारी देते हुए परिजन ने कहा कि अजमती बेगम जामिया के साथ अपना बेटी का नामांकन करके घर जा रहे थे कि अचानक पलसा गांव के समीप बने एक झोपड़ी के पास पहुंचते ही अचानक बारिश शुरू हो गया जो बारिश से छुपने के क्रम अचानक ठनका गिर गया जो दोनों गंभीर रूप से झुलस गया। वही इस बीच हो हल्ला शुरू हो गया है स्थानीय लोगों ने आनन फानन में रेफरल अस्पताल अमौर लाया गया
जहां डॉक्टर के द्वारा दोनों को इलाज किया गया।लेकिन दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज पुर्णिया रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक पदाधिकारी डॉक्टर एहतमामूल हक ने बताया कि दोनों ठनका से झुलस गए हैं उसे तत्काल इलाज किया गया है लेकिन स्थिति थोड़ी गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है।