उज्ज्वल की मौत के 55 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठा रहे सवाल

मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : सदर थाना क्षेत्र के बेल्हा घाट स्थित बीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 के छात्र उज्ज्वल कुमार की संदिग्ध मौत को 55 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे न केवल मृतक छात्र के परिजनों में आक्रोश है, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच भी प्रशासन की शिथिल रवैया को लेकर गहरी नाराजगी है। विदित हो कि घटना के बाद से ही स्कूल पूरी तरह बंद है और कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं है। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है तथा मामले की जांच जारी है। लेकिन 55 घंटे बीत जाने के बावजूद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं घटना के बाद से हीं उज्ज्वल के माता-पिता और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है


कि स्कूल संचालक और अन्य दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। उज्ज्वल की मां ने कहा, बेटा अब वापस नहीं आएगा, लेकिन जो उसके साथ हुआ वह किसी और मां के बच्चे के साथ न हो। हम सिर्फ इंसाफ चाहते हैं। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल संचालक की पहुंच के कारण अभी तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों और ने मांग की है कि इस मामले की जांच उच्चस्तरीय स्तर पर हो, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।मालूम हो कि बीते शनिवार को मधेपुरा के बेल्हा घाट स्थित बीएस पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में पहली कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध मौत हो गई थी

मृतक छात्र की पहचान मुरलीगंज के रामपुर वार्ड 13 निवासी राकेश कुमार के पुत्र उज्ज्वल कुमार (13) के रूप में हुई थी। उज्ज्वल की माता ने छह हजार रुपया फीस बकाया रहने के कारण उज्ज्वल को मार देने का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाया है। उन्होंने बताया था कि जब फीस देने स्कूल पहुंची तो उसके पुत्र उज्ज्वल को एक कमरे में बंद कर के रखा हुआ था जब अंदर गई तो वह मृत था। वहीं मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। पता कर रहे हैं। तथा सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post