पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णिया में आज सीपीआईएम विधायक अजित सरकार की पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोग जुटे। इस मौके पर लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी और इंसाफ की मांग की।अजित सरकार की हत्या 14 जून को हुई थी, जब अपराधी ने उन पर 107 गोली चलाई थीं। वह पूर्णिया सदर विधानसभा से चार बार विधायक रहे थे और गरीबों के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए जाने जाते थे।इस मौके पर सीपीआईएम के राज्य सचिव रामपरी ने बताया कि अजित सरकार के हत्यारे को 14 साल जेल में रहना पड़ा था
आज भी सीपीआईएम के लोग अजित सरकार को इंसाफ दिलाने के लिए लगे हुए हैं और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।लोगों ने अजित सरकार के कार्यों को याद किया और उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पूर्णिया के आर.साव चौक पर बने अजित सरकार की प्रतिमा के पास हर साल सैकड़ों लोग जुटते हैं
और इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं।अजित सरकार ने अपने जीवनकाल में गरीबों के लिए कई आंदोलन चलाए थे और पूर्णिया में सैकड़ों एकड़ जमीन पर गरीबों को बसाया था। उनकी पुण्यतिथि पर लोगों ने उनके योगदान को याद किया और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।