Top News

अररिया में भीषण सड़क दुर्घटना में 3 की मौ/त

अररिया/ सिटी हलचल न्यूज 

अररिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां एक बाईक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।घटना राष्ट्रीय उच्य पथ पर सिमराहा की है ।जहा तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दिया ।स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और  बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक के परखच्चे उड़ गए


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ट्रैफिक डीएसपी दिवान एकराम खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।श्री खान ने बताया कि मृतक में एक पूर्णिया और दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है उन्होंने कहा कि उल्टी दिशा से आ रही ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दिया जिससे यह घटना घटित हुई है । ट्रक चालाक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है और सभी आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post