AIMRA ने बिहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, लोग बढ़-चढ़कर 59 यूनिट रक्त संग्रह किया

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने पूर्णिया बिहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ भरत, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट GMCH, पूर्णिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारम्भ किया गया | यह आयोजन श्री भावेश भाई सोलंकी जी की स्मृति में किया गया था।AIMRA के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया ने कहा, "सेवाभाव सर्वोपरि है, इंसानियत सर्वोपरि है। हमारा संगठन इस सामाजिक और विश्व व्यापी अभियान में हिस्सा लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।"उन्होंने आगे कहा, "रक्त बनाया नहीं जा सकता, लेकिन हम एक दूसरे के सहयोग से प्राणों की रक्षा कर सकते हैं। आए दिन होने वाले एक्सीडेंट, आकस्मिक दुर्घटनाएं, थैलेसीमिया और गंभीर रोगों के इलाज वाले मरीजों के लिए रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है


पूर्णिया में आयोजित रक्तदान शिविर में विभिन्न कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर, ब्रांड एम्पलाई प्रमोटर्स, फाइनेंस कंपनियां खास कर बजाज फिनसर्व,  मोबाइल दुकानदार और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में बजाज फिनसर्व की तरफ से मिथिलेश कुमार और उनकी टीम, वीवो कंपनी के तरफ से विकास शर्मा और उनकी टीम, सैमसंग कंपनी के तरफ से दिव्यांशु कुमार और उनकी टीम, ओप्पो कंपनी की तरफ से वरुण ठाकुर और उनकी टीम अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई


पूर्णिया ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ,पवन पोद्दार और सक्रिय  मेंबर पारस डागा, सुनील कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार ने पूर्णिया के सभी कंपनी के पदाधिकारी और फाइनेंस के पदाधिकारी खासकर प्रमोटर्स को साधुवाद दिया है उन्होंने इस कार्यक्रम में  वीवो, सैमसंग, श्यओमी, ओप्पो,  रियलमी, TVS finance, Bajaj Finance, के भागीदारी की सराहना कीइस आयोजन के साथ ही, AIMRA ने पूरे प्रदेश में 15 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जो पांच चरणों में पूर्ण किया गया आज अंतिम चरण था जो 8 जून से 16 जून तक रक्तदान सप्ताह संगठन के द्वारा आयोजित किया गया प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व को हर तरह के प्रयास करने के लिए साधुवाद दिया है खासकर चेयरपर्सन कैलाश लखियानी और जॉइंट सेक्रेटरी नवनीत पाठक जी का इस आयोजन को मोटिवेट और सफल बनाने के लिए

Post a Comment

Previous Post Next Post