पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष पद पर समाजवादी नेता पूर्व मंत्री , पूर्व सांसद , श्री मंगनी लाल मंडल के निर्विरोध चुने जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर किया है । प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि माननीय मंगनी लाल मंडल जी डॉक्टर लोहिया एवं जननायक पर कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलकर बिहार में लंबे समय से समाजवादी विचारों के राजनीति को ज़िंदा रखे हुए हैं । पिछड़े-अतिपिछड़े एवं दलित समुदायों के सर्वमान्य नेता रहे हैं
समाजवादियों के युवा संगठन , युवजन सभा , सन् 1977 में बनी जनता पार्टी के युवा संगठन( युवा जनता ) के प्रदेश अध्यक्ष के पद से लेकर अनवरत गरीबों, पिछड़े युवाओं को आगे लाकर समाजवादी राजनीति की अगुवाई करते रहे हैं । मंत्री, सांसद, विधानपार्षद के रूप में अपने कार्यकाल में स्वच्छ एवं सादगी की पहचान बनाकर डॉक्टर लोहिया एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के विरासत को लालूजी के मंत्रिमंडल में भी आगे बढ़ाते रहे हैं ।राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनें जाने से लालू जी के सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता को आगे बढ़ाने में मंडल जी निश्चित रूप से कामयाब होंगे
मंडल जी की छवी ,कर्पूरी ठाकुर के बाद एक समाजवादी संगठन कर्ता के रूप में आज भी बना हुआ है । बिहार में माननीय तेजश्वी यादव के नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत कि सरकार बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी । प्रो॰ आलोक ने लालू जी के इस चयन के लिए दूरगामी सोंच और पहल के लिए बधाई दिया है । पिछड़े एवं अतिपिछड़े राजनीतिक एवं सामाजिक करकर्ताओ में राजद के प्रति काफ़ी विश्वास बढ़ा है ।