Top News

कोलासी पुल की जर्जर स्थिति हादसे को दे रही दावत

कैप्शन- पुल में बाहर निकला दिखाई देता सरिया।

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार जिले को कोढ़ा से जोड़ने वाला कोलासी पुल गंभीर जर्जरता की स्थिति में पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर कारी कोसी नदी पर स्थित यह पुल अब खतरे का संकेत देने लगा है। पुल में सरिया बाहर निकल आया है, जो कि कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है


यह पुल करीब 50 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था और तब से अब तक बिना किसी बड़े नवीनीकरण के केवल रंगाई पुताई के साथ लगातार उपयोग में है। प्रतिदिन इस पुल से हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं, जिनमें यात्री वाहन से लेकर मालवाहक ट्रक तक शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि पुल की मौजूदा स्थिति से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है


ग्रामीणों का कहना है कि पुल में दिखाई दे रही सरिया और टूट-फूट साफ तौर पर पुल की खतरनाक स्थिति को दर्शा रही है। बरसात और बाढ़ के मौसम में यह खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है। अब यह पुल न सिर्फ आवागमन के लिए खतरनाक हो गया है, बल्कि इससे जुड़ी हजारों ज़िंदगियों पर भी संकट मंडरा रहा है।प्रशासन और संबंधित विभागों से ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत  की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले इसे रोका जा सके।अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह पुल एक बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post