Top News

CRPF से लेकर वाइस प्रिंसिपल तक का सफर खेरिया के प्रीतम ने BPSC में बिहार में पाया 10वां रैंक।

फाइल प्रीतम।

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा (कटिहार)। कोढ़ा प्रखंड के खेरिया गांव के प्रीतम कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित आईटीआई वाइस प्रिंसिपल पद की परीक्षा में बिहार स्तर पर 10वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में पूरे राज्य से कुल 76 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिसमें प्रीतम का स्थान शीर्ष दस में है। यह न केवल उनके परिवार, गांव और जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है


प्रीतम कुमार का अब तक का सफर बेहद संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। वे पहले केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद उन्होंने सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) में भी जूनियर इंजीनियर के रूप में सेवा दी, जहां उन्होंने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में देशसेवा की


पढ़ाई के प्रति समर्पण और मेहनत के दम पर उन्होंने BPSC की प्रतिष्ठित परीक्षा पास की और तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में अपना नया मुकाम हासिल किया। वाइस प्रिंसिपल जैसे जिम्मेदार पद पर चयनित होकर वे अब राज्य के आईटीआई संस्थानों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में योगदान देंगे।प्रीतम की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। गांव के लोगों और शिक्षकों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि प्रीतम शुरू से ही मेधावी छात्र थे और हमेशा बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर रहते थे।बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होकर प्रीतम ने साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति निष्ठा हो तो कोई भी मुकाम असंभव नहीं होता।

Post a Comment

Previous Post Next Post