राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार का किशनगंज पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे प्रहलाद सरकार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।शनिवार को स्टेशन पहुंचे सैकड़ो की संख्या में नेताओ और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और जमकर आतिशबाजी कर प्रह्लाद सरकार का सभी ने स्वागत किया


मालूम हो कि प्रहलाद सरकार को लंबे समय से जेडीयू संगठन में अलग अलग पदों पर कार्य करने के बाद बीते दिनों राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। जिसके बाद वो आज पहली बार किशनगंज पहुंचे है जहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस मौके पर श्री सरकार ने कहा कि खाद्यान्न से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उसपर उनकी पैनी नजर रहेगी 

उन्होंने कहा कि मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उसपर वो पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता इंद्रदेव पासवान, सत्य प्रकाश,कमाल अंजुम,मनोज जैन,फैसल अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post