उज्ज्वल की मौत पर परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

 

20 हजार रुपए की दी आर्थिक मदद

मुरलीगंज/ मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : मधेपुरा के बेल्हा घाट स्थित बीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा एक के छात्र उज्वल कुमार की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को पुर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मृतक के घर रामपुर वार्ड 13 पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और घटना की जानकारी ली। तथा मृतक के माता पिता को तत्काल 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना निंदनीय है


पैसा के लिए बच्चे को मार देना और पैसा ले कर शव परिजनों को देना मानवता को शर्मशार करती है। ऐसे स्कूल संचालक को फांसी दे दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस घटना को लेकर कल गवर्नर से मिलेंगे। एसपी, डीआईजी से बात कर स्पीडी ट्रायल की मांग करेंगे। इस परिवार को हमने तत्काल बीस हजार रुपया की आर्थिक मदद की है। दस लाख मुआवजा इस परिवार को मिलनी चाहिए इसकी भी मांग करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का इकबाल खत्म हो गया है। हर चीज सियासत की चक्की में पिसता जा रहा है

हर दिन मौत, छोटी छोटी बात पर मर्डर कर दी जा रही है। जब राजधानी पटना भी सुरक्षित नहीं है तो और जिले की क्या स्थिति होगी। बिहार की दुर्गति बहुत हो रही है। इसके लिए बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। मौके पर प्रशांत यादव, अमित कुमार, टुनटुन यादव, पिंटू यादव, मुखिया आशुतोष कुमार, सरपंच रंजन पासवान, अजेन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post