पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णिया: मिस्त्री टोला, बेलौरी की मंजू देवी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र देकर चेतावनी दी है कि अगर उनके अपहृत पति को 5 दिनों के भीतर बरामद नहीं किया गया, तो वे पूरा परिवार लेकर 11 जून को आत्मदाह करेंगी। आत्मदाह की जगह कप्तानपाड़ा स्थित मुकेश यादव की दुकान के सामने तय की गई है। मंजू देवी ने बताया कि उनके पति भूपेंद्र मिस्त्री को 6 अप्रैल 2025 को मुकेश यादव ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पहले बंधक बनाया, फिर अपहरण कर फरार हो गया। इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या 227/25 दर्ज है
मंजू देवी ने बताया कि उन्होंने अब तक पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से सात बार मिलकर आवेदन दिया है। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। थानाध्यक्ष अजय कुमार से जब भी जानकारी मांगी जाती है, वे डांट-फटकार देते हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि जब आना होगा, तब आ जाएगा। मंजू देवी ने आरोप लगाया कि सदर थाना पुलिस और टेक्निकल सेल के एक पदाधिकारी मुकेश यादव की मदद कर रहे हैं। इसी कारण एक माह बीतने के बाद भी उनके पति का कोई सुराग नहीं मिला
उन्होंने कहा कि अगर उनके पति के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए पूरी तरह से सदर थाना पुलिस जिम्मेदार होगी। पुलिस की निष्क्रियता से परिवार में डर और चिंता बढ़ गई है। मंजू देवी ने कहा कि अगर 10 जून तक उनके पति की बरामदगी नहीं होती है, तो 11 जून को वे सपरिवार आत्मदाह करेंगी। उन्होंने इसे धमकी नहीं, बल्कि पति के लिए समर्पण बताया है। मंजू देवी ने पुलिस से 5 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है।