कंदवा संवाददाता -प्रभात सिंह
कदवा प्रखंड के तेतलियां पंचायत में आज जमीनी विवाद को लेकर हवाई फायरिंग की बात सामने आई है बताया जाता है कि मोहम्मद शमीम के फरीकदार पूर्व सरपंच गुलाम मोहम्मद इलियास पर लाइसेंसी बंदूक से गोली फायरिंग का आरोप लगाया है बता दे कि कई वर्षों से गुलाम मोहम्मद इलियास व मोहम्मद शमीम के बीच में जमीनी विवाद को लेकर बात विवाद चल रहा है जिसको लेकर कल पंचायती भी बुलाई गई पंचायती में निर्णय लिया गया कि अमीन को बुलाकर जमीन की माफी कर जमीन के कागजातों को दर्शाते हुए जमीन की हिस्सेदारी की जाएगी वहीं जबरन बांस खुटार लगाने लगा मोहम्मद शमीम ने। ओर आरोप लगाते हुए बताया है
कि अचानक गुलाम मोहम्मद इलियास वह उनके पुत्र व भाई के साथ विवादित जमीन पर कब्जा करने की नीयत से घिराबंदी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर मोहम्मद इलियास व उनके पुत्र द्वारा लाइसेंसी बंधु का धमकी दिखाते हुए दो राउंड हवाई फीलिंग की गई वहीं फायरिंग के बाद शमीम ने बताया है कि अपनी जान पर जोखिम देखते हुए उन्होंने मोहम्मद इलियास से उनके लाइसेंसी बंदूक छीन लिया ।इसके बाद उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी मौके पर पुलिस पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक व खाली खोखा बड़ामत कर लिया है
वही इस संदर्भ में पूर्व सरपंच मोहम्मद इलियास से पूछे जाने पर उन्होंने मामले को कुछ और ही बताया है। उन्होंने बताया है कि मोहम्मद शमी व उनके कई सहयोगियों के साथ उनके घर में घुसकर उनके लाइसेंसी बंदूक वह जमीन के कागजातों के साथ नगदी राशि ले जाने का प्रयास किया हें।वही देखना होगा कि मामले में क्या कुछ जांच के बाद स्पष्ट हो पता है। इस मामले की जांच कदवा पूलिस कर रही हें।ऐसे में देखना हें की आगे किया कारवाही पुलिस के दुलारा होती हें।