सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा अपने किशनगंज भ्रमण के क्रम में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, सभी नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि निर्वाचन पूर्व तैयारियों की दिशा में यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई
किशनगंज जिला अंतर्गत कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं:
1. विधानसभा क्षेत्र 52 – बहादुरगंज : कुल मतदाता – 3,14,370
2. विधानसभा क्षेत्र 53 – ठाकुरगंज : कुल मतदाता – 3,19,682
3. विधानसभा क्षेत्र 54 – किशनगंज : कुल मतदाता – 3,22,254
4. विधानसभा क्षेत्र 55 – कोचाधामन : कुल मतदाता – 2,72,565 जिले में कुल मतदाताओं की संख्या: 12,28,871
18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के पंजीयन की स्थिति इस प्रकार रही:
बहादुरगंज (52) : 3,676 युवा मतदाता
ठाकुरगंज (53) : 5,109 युवा मतदाता
किशनगंज (54) : 4,706 युवा मतदाता
कोचाधामन (55) : 3,613 युवा मतदाता
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर एवं समुचित रूप से पूर्ण की जाएँ, ताकि निर्वाचन कार्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।



Post a Comment