बिहार में छठ के बाद होगा विधानसभा चुनाव

 

पटना/सिटिहलचल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इस बार 22 सालों के बाद राज्य में मतदाता सूची का व्यापक पुनरीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए आयोग ने हाल ही में एक विस्तृत कैलेंडर जारी किया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि विधानसभा चुनाव दिवाली और  छठ पूजा के बाद कराए जा सकता है. चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सबसे पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार का कार्य किया जा रहा है


इसके लिए 25 जून से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो लगभग एक महीने तक चलेगी. बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे और सत्यापन करेंगे. यह काम साल 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बार इतने बड़े स्तर पर किया गया था. बीएलओ 26 जुलाई तक सभी आवेदनों की जांच और सूची में संशोधन का कार्य पूरा करेंगे

इसके बाद 1 अगस्त को संशोधित मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा.ड्राफ्ट सूची पर नागरिक 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. इसके बाद सभी आपत्तियों का निपटारा कर 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. संभावना है कि चुनाव 3 चरणों मे सम्पन्न किया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post