19 सूत्री मांगो को लेकर लगातार दूसरा दिन भी जताया गया विरोध
मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने सहित अन्य मांगो के समर्थन मे रेल संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ ने स्टेशन परिसर मे रविवार को उपवास पर बैठकर विभागीय शिथिलता के विरूद्ध प्रदर्शन किया। रेल संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसाई और आम जन रविवार को करीब 11 बजे उपवास पर बैठे। वहीं करीब 2:00 बजे स्टेशन अधीक्षक ने रेल संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बातचीत कर उपवास खत्म करवाया। धरना स्थल पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक को संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा
संघर्ष समिति द्वारा धरना और सामुहिक उपवास को देखते हुए एहतियात के तौर पर रेलवे के पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। धरना के दौरान राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोज यादव ने कहा कि दो दिनों से हमलोग धरना पर बैठ कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए हैं। हमारी मांगे अगर पूरी नहीं होती है तो हमलोग सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। विभाग सोई हुई नींद में उससे जग कर मुरलीगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की दिशा में जल्द कार्य शुरू करवाएं।सामूहिक उपवास में रेल संघर्ष समिति के संरक्षक दिनेश मिश्रा, सचिव विकास आनंद, संयोजक विजय यादव, सह संयोजक श्याम आनंद, मनोज यादव, प्रशांत यादव, उदय चौधरी
सूरज जायसवाल, सुजीत कुमार शास्त्री, रवि भगत, दिलीप यादव, राहुल यादव, उमेश यादव, मो. अफरोज अहमद, पवन यादव सम्मिलित रहे। वहीं धरना में रवि कुमार रंजन, टुनटुन यादव, जन सुराज के नेता आलोक कुमार, प्रकाश कुमार भगत, राहुल कुमार, उमेश यादव, अभय कुमार यादव, सुनील कुमार, बीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, सुशील कुमार साह, गजेंद्र कुमार, राजेश कुमार अग्रवाल, रंजीत कुमार रमन सहित अन्य मौजूद रहे।