पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
अमौर प्रखंड क्षेत्र रंगरैया लालटोली पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र 210 नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पीओ प्रशांत कुमार राय व मुखिया जाहेदा बेगम के द्वारा फीता काट कर किया गया। साथ ही सेविका रूखसाना बेगम व सहायिका नसरीन जहां को केंद्र संचालित के लिए चाभी सूपूर्द किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम मौजूद थे। चाभी थमाने के दौरान पीओ प्रशांत कुमार राय ने सेविका एवं पोषक के अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप लोग अपने बच्चों को समय पर केन्द्र जरुर भेजें, सरकार द्वारा मनरेगा के योजना के तहत् भवन निर्माण कराया गया है
जिससे नौनिहाल बच्चे को प्रारंभिक पठन पाठन सही रूप से हो सके और कुपोषण से बच्चे को बचाया जा सके। वहीं इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम ने उपस्थित पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग पीओ साहब का शुक्रगुजार करना चाहेंगे कि इस भवन को हमारे पचायत मे देने का काम किया है। जो बिना भवन का बच्चों का पाठन पाठन करने में सेविका को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था आज कार्यक्रम पदाधिकारी के अथक प्रयास से यह भवन पंचायत वासियों मिला है। मनरेगा पीओ प्रशांत कुमार राय ने कहा कि अन्य पंचायत के भी भवन निर्माण कराए जाएंगे, इस मौके पर मुखिया प्रति
निधि सज्जाद आलम शाहनवाज आलम नासिर हुसैन पीआरएस मृत्युंजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे,