भीषण अगलगी में सात घर व घरेलू सामान जल कर राख

आलमनगर/कन्हैया महाराज 

मधेपुरा : रतवारा पंचायत अंतर्गत छतौना बासा वार्ड दस महादलित टोला में भीषण आगलगी से सात घर जलकर राख हो गया। वही अगलगी में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। वही पीड़ित परिवारों ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई जहां देखते देखते चारों तरफ आग की चपेट में घर धू-धू कर सात परिवारों का घर जलकर राख हो गया । जिस दौरान ग्रामीण मौके पर जूटे, लेकिन आग भयावह होने के कारण लोगों को आग बुझाना मुश्किल हो रहा था। वही करीब आधे घंटे के बाद आलमनगर से दमकल और दमकल कर्मी पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गया


और करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका ! इस कारण आस-पड़ोस के दर्जनों घर को बचाया जा सका। लेकिन तब तक सात परिवार का घर सहित घरेलू सामान आग के हवाले हो चुका था। जिसमें विभिन्न घरों में रखा फर्नीचर, कपड़ा, अनाज,  एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वही पीड़ित परिवार कंचन देवी, पहेसवा देवी, सोहन ऋषि देव, चन्दा देवी, शालो देवी, किरण देवी, शिवदत्त कुमार आदि का घर व घरेलू सामान जलकर राख हो गया

इस अगलगी में कागजात सहित पासबुक, आधार कार्ड, पैन राशन कार्ड और कई प्रमाण पत्र व दस्तावेज भी नहीं बचाया जा सका। अगलगी से शिकार बने पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वही अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को  आपदा मद से सहायता राशि दी जाएगी। मौके पर रतवारा पंचायत के समिति सदस्य हिमांशु कुमार, आदि कई लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post