मीरगंज में सड़क पर उड़ती धूल से परेशान हैं लोग, पानी छिड़काव की उठ रही मांग

 

 निर्माण कंपनी से मांग, दिन में चार बार करवाए पानी का छिड़काव 

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : रेलवे ढाला मीरगंज के समीप आरओबी निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस कारण मीरगंज चौक से लेकर रामपुर सीमा तक सड़क पर हमेशा उड़ते धूल के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। सोमवार के सुबह मीरगंज रेलवे ढाला के समीप स्थानीय कई लोग सड़क पर एकत्रित हो कर प्रशासन और निर्माण कंपनी के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की। लोग दिन में कम से कम चार बार सड़क पर पानी छिड़काव की मांग को लेकर आक्रोशित दिख रहे थे। इस दौरान जोरगामा पंचायत के उपमुखिया अमित पासवान ने कहा कि लोग उड़ते धूलकणों के कारण बीमार हो रहे हैं, बावजूद निर्माण कंपनी द्वारा समय से निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने के कारण लोगों का मुसीबत दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है


घर में बनाया खाना खाने की भी इक्षा लोगों को नहीं हो रही है। खाना बनाते समय सड़क का सारा धूल उड़कर खाना में जाता है। लोग वही दूषित खाना खाकर बीमार हो रहे हैं। कई गंभीर बीमारी से भी इधर के लोग ग्रसित हो गए हैं। वहीं अन्य कई स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाला पर ओवर ब्रिज बनने के कारण हमलोगों के घर के आगे सड़क का मरम्मती नहीं किया गया है। जिसके कारण हमेशा सड़क पर धूल उड़ते ही रहता है। धूल-कण के कारण जहां लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है, वहीं धूल-कण के कारण लोगों को कई प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ता है

लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा सिर्फ औपचारिकता पूरी कर कभी कभार पानी डाली जाती है, जो पर्याप्त नहीं है। लोगों ने मांग किया है कि दिन में कम से कम चार बार सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाय, ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके। मौके पर अनारचंद पासवान, लोजपा नेता पप्पू पासवान, गुलाबचंद पासवान, बेचन पासवान, अभिमन्यु पासवान, लक्ष्मण पासवान, चंदन पासवान एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post