मुरलीगंज पुलिस ने एक प्राथमिक अभियुक्त को थ्रीनट के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड छह मोरकाही टोला से रविवार को पुलिस ने एक प्राथमिक अभियुक्त को थ्रीनट के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब हो कि मोरकाही टोला निवासी सोनू कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई किया है


गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार का बड़ा भाई राजदीप कुमार है। आवेदन में बताया है कि रविवार को राजदीप घर से एक बोड़ा गेहूँ बेचने जा रहे थे। मां बेबी देवी जब मना किया तो वे गाली-गलौज करते हुए घर से निकल गया। करीब दस पंद्रह मिनट बाद राजदीप अपने हाथ में थ्रीनट लेकर आया और जान से मारने के नियत से मेरे उपर तान दिया। मुझे तथा मां को गाली-गलौज और मारपीट करने लगा

हल्ला सुन कर आस पास के लोग पहुंचे। लोगों के द्वारा पकड़कर उनके हाथ से थ्रीनट छीन लिया गया तथा सूचना पर पहुंचे पुलिस ने राजदीप को गिरफ्तार कर थाना लाया। सोनू बताया कि मेरा बड़ा भाई राजदीप विभिन्न प्रकार के नशा का आदि है। उसका व्यवहार और क्रियाकलाप चिंतनीय हैं। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि प्राथमिक अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post