बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने "प्रतिबंधित क्षेत्र" में प्रवेश किया, पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।बता दें कि बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पिछले कई महीने से कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर एक बार फिर सभी अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। अभ्यर्थी ने बताया कि वैकेंसी बार-बार आती हैं, लेकिन सीटें खाली रहती हैं
अगर सरकार के पास पूरक परिणाम है, तो इसे जारी क्यों नहीं किया जा रहा है। यह मुद्दा बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा से आया है जिसके लिए 87,774 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया था।हालांकि, केवल 66,000 परिणाम घोषित किए गए, जिससे 21,000 रिक्तियां अस्पष्ट रह गईं। उम्मीदवार विशेष रूप से चिंतित थे,क्योंकि उन्होंने देखा कि प्रकाशित परिणामों में दोहराव शामिल था, जिसमें एक छात्र तीन अलग-अलग सूचियों में दिखाई दे रहा था
वही शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की काँग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मांग की है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 से संबंधित सभी रिक्त पदों का तुरंत पूरक परिणाम जारी किया जाए, अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाई जाए और लाठीचार्ज के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।