अजय भारती बनाये गए एएसपी के प्रदेश महासचिव

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जी के निर्देश पर बिहार प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए अजय कुमार पासवान उर्फ अजय भारती को प्रदेश महासचिव साथ ही पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले का प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर एएसपी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने अजय भारती भारती पर विश्वास जताते हुए कहा कि भारती जी बहुजन आंदोलन के पुराने और मजबूत साथी रहे हैं


ये अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।वहीं अजय भारती ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद के विचारों और उनके कार्य क्षमता से प्रभावित होकर हमने पार्टी का दमन थामा साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मेरे ऊपर जो भरोसा जताया गया है उस पर खड़े उतारने की भरपूर कोशिश रहेगी इस मनोनयन पर अजय भारती को पार्टी के जिला अध्यक्ष मौलाना इश्तियाक चतुर्वेदी प्रदेश सचिव विक्रम पासवान

पूर्व वार्ड पार्षद रमेश पासवान पोलो, भीम आर्मी के जिला प्रभारी दिलीप राय, बिट्टू पासवान, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार, दीपक बारा, मोहम्मद इम्तियाज आदि सभी ने बधाई देते हुए कहा कि श्री भारती पूर्व में कई बहुजन आंदोलन का सफल नेतृत्व कर चुके हैं उनके पार्टी में आने से मजबूती मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post