किशनगंज के मुसलमानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा किया बुलंद, जुलूस निकाल कर सेना के शौर्य को किया सलाम

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मंगलवार की देर रात को भारतीय सेना ने अलग अलग स्थानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का कार्य किया है ।भारतीय सेना के द्वारा कारवाई के बाद 70% मुस्लिम आबादी वाले सीमावर्ती किशनगंज जिले में जश्न का माहौल है। सेना के शौर्य को सलाम करने के उद्देश्य से बुधवार को शहर के चूड़ीपट्टी से मुस्लिम संगठनों के द्वारा जुलूस निकाला गया और जश्न मनाया गया


इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।युवक पाकिस्तान मुर्दाबाद ,हिंदुस्तान की सेना जिंदाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते दिखे । इस दौरान सभी ने पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी ।कांग्रेस पार्टी नेता असगर अली उर्फ पीटर ने कहा कि हिंदुस्तान की बेटियों ने कल जिस तरह से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है उसके बाद पाकिस्तान को सोचना चाहिए कि अभी तो बेटियों ने मोर्चा संभाला है

अगर अब भी पाकिस्तान नहीं सुधरा तो विश्व के पटल से उसका नक्शा मिट जाएगा ।वही हुसैन अली ने कहा कि भारतीय मुसलमान दिल से चाहता है कि पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जाए ।इस दौरान नूर आलम ,अमजद अली,मुनाजिर फ़ानी सहित अन्य युवकों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ की गई कारवाई की सराहना करते हुए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post