पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : डॉलर हाउस चौक स्थित दी आई स्कूल बाय एडुमेटा में मदर्स डे के उपलक्ष में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. निखिल आर्या और डॉक्टर निहारिका रानी ने अपना योगदान दिया इस हेल्थ कैंप के द्वारा आए हुए डॉक्टरों ने बच्चों तथा उनकी माताओं का चेकअप किया और आए दिन हो रही बीमारियों से बचने के लिए अपना अपना महत्वपूर्ण सुझाव उनको दिया यह या हेल्थ कैंप स्कूल प्रबंधन द्वारा बिल्कुल निशुल्क रखा गया था
जिसमें स्कूली बच्चों तथा आसपास के समाज के बच्चों तथा उनकी माता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्कूल प्रबंधन ने हमें बताया वे लोग इस तरीके का हेल्थ कैंप आगे भी आयोजित करते रहेंगे इस हेल्थ कैंप में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती पूनम तिवारी, स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति दुबे एवं अकैडमिक डायरेक्टर सन्नी कुमार सिन्हा व शिक्षिका सनाया आजमी, सूमैएला प्रवीन एवं स्कूल की सहायिका नूतन दीदी मौजूद रही ये सारा आयोजन स्कूल के मेंटोर अभिषेक कुमार सोमू के देख रेख में हुआ।