मेरी ममता से बढ़कर मां भारती की सेवा है सर्वोपरि। मुझे गर्व है कि मेरा दो बेटा भारतीय सेना में है कार्यरत

मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा: मुझे गर्व है मेरा दो बेटा भारतीय सेना में कार्यरत है। भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की स्थिति में छुट्टी खत्म होने से पहले आदेश मिलते हीं ड्यूटी के लिए निकल गए हैं। अपने परिवार से बढ़कर देश की रक्षा जरूरी है। मुरलीगंज प्रखंड के हरिपुर कला निवासी संजुला देवी ने कहा कि भारत मां की रक्षा के लिए मेरा दो बेटा भारतीय सेना में कार्यरत है। मां की ममता से बढ़कर देश की रक्षा जरूरी है


बीते 27 अप्रैल को पिता के आकस्मिक निधन पर घर आए थे। भारत पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर छुट्टी रद्द हो गया। आदेश आया कि जल्द ड्युटी ज्वाइन करना है। आठ मई को संपीण्डन कर्म समापन होते हीं उसी रात रवाना हो गया। उन्होंने कहा मां की ममता बेटा को रोक रही थी। लेकिन मां भारती की सेवा और देश की रक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा दो बेटा भारतीय सेना में कार्यरत है और देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से लोहा लेने को तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post