डगरूआ/वाजिद आलम
मंगलवार को डगरूआ थाना में उस वक्त खलबली मच गई, जब थाना परिसर के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पहले से ही एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट को लेकर आवेदन दे चुके है, दोनों पक्षों ने अचानक डगरूआ थाना के सामने झड़प शुरू कर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में डगरूआ थाना पुलिस और शस्त्र बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और दोनों पक्षों के कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
डगरूआ थाना कांड संख्या 102 और 105 के तहत दर्ज मामलों में यह कार्रवाई की गई।
कांड संख्या 102 के तहत गिरफ्तार अभियुक्त:1-मो० मुजफ्फर, पिता स्व. इस्लाम, 2-मो० आसिफ, 3-पिता कमर, कैसर, पिता मो० महफुज कांड संख्या 105 के तहत गिरफ्तार अभियुक्त:4-मो० सुब्हान, पिता असगर 5-रहबर, पिता मो० असगर 6-अनवर, पिता क़ासिद दोनों पक्ष निवासी धनगामा, थाना डगरूआ, जिला पूर्णिया का है, थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था, और मारपीट को लेकर आवेदन भी प्राप्त हुए थे
प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी था, इसी बीच दोनों पक्षों ने थाना परिसर के सामने ही फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया।इस घटना से स्पष्ट होता है कि डगरूआ थाना प्रशासन किसी भी प्रकार की अशांति या कानून-व्यवस्था के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।