बारात जा रही है स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई युवक की मौत

 

 धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़ 

धमदाहा थाना क्षेत्र के तेरा बिशनपुर चौक के मोड़ के समीप  स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई जिसके बाद से उसमें सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना के संबंध में धमदाहा के थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर धमदाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गाड़ी में  सवार सभी लोग फरार हो चुके थे


पुलिस ने घटनास्थल से बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के भतसारा गांव के 28 वर्षीय सर्वेश कुमार को अचेत अवस्था में निकाल कर थाना ले आई जहां चिकित्सक ने उसे मृत्य घोषित कर दिया है‌। बताया जाता है कि मृतक सर्वेश कुमार स्कॉर्पियो में अन्य लोगों के साथ बैठकर फारबिसगंज बारात जा रहा था

जब अचानक से भवानीपुर की तरफ से धमदाहा की ओर जा रही स्कार्पियो दियारा बिशनपुर चौक के मोड़ के समीप पेड़ से जा टकरा गई‌।धमदाहा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में  लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post