जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई

 

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड सात भेलाही गाँव में शनिवार की सुबह करीब सात बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें प्रथम पक्ष के पांच और द्वितीय पक्ष के एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे 112 पुलिस टीम और परिजनों ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर राजेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बाद पुलिस ने द्वितीय पक्ष के एक व्यक्ति को तत्काल हिरासत में ले लिया। प्रथम पक्ष के द्वारा छह लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कराया गया है


बताया गया कि रघुनाथपुर पंचायत वार्ड सात भेलाही पासवान टोला में भूमि विवाद को लेकर बीते तीन दिनों से संजय पासवान और सीताराम पासवान के परिजनों के बीच गाली गलौज-कहा-सुनी हो रहा था। शनिवार को मकई खेत में बच्चों के द्वारा घास काटने सीताराम पासवान ने गाली गलौज करने लगा और अपने परिजनों के साथ मिलकर संजय पासवान व उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट किया। प्रथम पक्ष के पंकज कुमार (26) को दबिया से सिर पर प्रहार किया। मानकी देवी (36) को बांस से सिर पर प्रहार किया

काला देवी (28) वर्ष को सिर फोड़ दिया। रुको देवी (60) और निशु कुमारी (12) वर्ष घायल हुए। वही दूसरे पक्ष के सीताराम पासवान की पत्नी के घायल होने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक अभियुक्त सीताराम पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post