टेढ़ागाछ/ सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) टेढ़ागाछ में इन दिनों स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी है।जिसके कारण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लगभग तीन लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में मात्र 20 एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) कार्यरत हैं, जो जनसंख्या के अनुपात में बेहद कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की संख्या कम होने के कारण न केवल गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण जैसे जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना भी मुश्किल हो रही है
इस स्थिति को लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समशी ने गहरी चिंता जताई है।अकमल समशी ने कहां कि स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी के लिए पर्याप्त स्वास्थ्यकर्मी न होना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है और इससे अवाम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य विभाग से अपील की है, कि वे जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें
इस पूरे मामले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में लगभग 20 एएनएम एवं अन्य स्टाफ की जरूरत है। वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी ने कहा कि इस मामले में अवाम की जरूरतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र ही स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली करनी चाहिए ताकि अवाम को हर मुश्किल घड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा सुलभ हो सके।