पौआखाली /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में मक्के की खेत से एक वृद्ध आदिवासी व्यक्ति जिनका नाम सत्यवान मुर्मू है उनका शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. शव पौआखाली डाकबंगला चौक के समीप डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित काशीबाड़ी आदिवासी टोला के समीप मक्के की खेत से बरामद हुआ है. मृतक का घर भी इसी गांव में बताया जा रहा है ।शव मृतक के घर से कुछ ही दूर पर बरामद हुआ है
इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा दलबल के साथ मौका ए वारदात पे पहुंचकर शव का निरीक्षण कर कब्जे में ले लिया है वहीं एसएसबी को सूचना देकर डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर बुलाई गई है मामला संदिग्ध पता चल रहा है मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं और गले में कपड़ा लिपटा हुआ मिला है शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है. डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस जांच पड़ताल के साथ जुट गई है. वहीं मामले में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने कहा है
मामला संदिग्ध है और प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है ।उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम को सूचना दी गई है और डॉग स्क्वायड की टीम से भी जांच पड़ताल कराई गई है मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी जारी है. उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की टीम की जांच रिपोर्ट से ही मामले का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.