पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, परोरा, पूर्णिया में विद्या विहार फुटबॉल अकैडमी के तत्वावधान में इंडिया खेलो फुटबॉल (IKF) सीजन 5 का ट्रायल आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन विद्या विहार के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का वातावरण देखने को मिला।इस ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया तीन आयु वर्गों - अंडर-13 (U-13), अंडर-15 (U-15) और अंडर-17 (U-17) के लिए आयोजित की गई। खिलाड़ियों का चयन इंडिया खेलो फुटबॉल (IKF) के स्काउटर श्री विष्णु कुमार द्वारा किया गया
प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों में आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ट्रायल के संचालन में विद्या विहार फुटबॉल अकैडमी के प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें श्री रजनीश पाण्डेय, श्री प्रवेज आलम, श्री अमित लकड़ा, श्री शादाब अकरम, श्री वेदप्रकाश और विजयलक्ष्मी प्रमुख रहे। इसके साथ ही विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) श्री राहुल शांडिल्य तथा अन्य खेल प्रेमी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह ट्रायल पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का अनुभव प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं
कार्यक्रम के अंतिम चरण में, IKF स्काउटर श्री विष्णु कुमार ने सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल भावना के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। समापन समारोह में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के पीआरओ श्री राहुल शांडिल्य ने श्री विष्णु कुमार को शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम के साथ सामूहिक फोटोग्राफी कर इस शानदार आयोजन का समापन हुआ।विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल और विद्या विहार फुटबॉल अकैडमी भविष्य में भी इसी तरह के अवसरों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने हेतु कटिबद्ध हैं।