जोगबानी /सिटी हलचल न्यूज़
अररिया : जम्मू कश्मीर के पहलगाव मे आतंकी हमला मे मारे गय लोगो के लिय पुरे भारत देश मे क्रोध के साथ पडोसी देश नेपाल मे भी इस आतंकी हमला की निंदा करते हुय कई संस्था द्वारा श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।मिली जानकारी अनुसार कश्मीर मे आतंकवादी द्वारा पर्यटको को निर्मम हत्या किये जाने पर जोगबानी सीमा से सटे बिराटनगर नेपाल मे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा संघ संस्था ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया हैं
श्रीहरि सत्संग समिति नेपाल, नेपाल स्वर्णकार समाज मोरंग, मॉर्निंग वाक समूह बिराटनगर, थारू कल्याणकारी सभा मोरंग, सीमांचल मैथिली संवाद समूह, श्री कृष्ण गौ सेवा सदन तथा नेपाल अग्रवाल सभा बिराटनगर आदि ने संयुक्त रूप मे प्रभात फेरी निकाल कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया हैं। बिराटनगर के तीनपैनी चौक मे कार्यक्रम मे मौजूद सभी लोगो ने मृतक के आत्मा की शांति प्रदान करने की कामना किया हैं। इसके साथ ही इस घटना मे घायल हुय लोगो के प्रति जल्द स्वास्थ्य ठीक होने की भगवान से प्राथना किया हैं
इस अवसर मे लक्ष्मी नारायण मंदिर के पिठाधीश स्वामी अच्युत प्रपनाचार्य ने कहां की धर्म पूछ कर गोलियों से छल्ली कर के हत्या करने बालो आतंकवादी के प्रति कड़ी निंदा करते हुय इसको सब से बड़ी अपराध के श्रेणी मे आता हैं। इसके प्रति कड़ी करवाई होनी चहिय। वही श्री हरी सत्संग समिति नेपाल के अध्यक्ष भिकम चंद सरल ने कहां की निहत्था और निर्दोष पर्यटको को निर्मम नरसंहार कर हत्या करना अमानवीय काम हैं, इस घटना मे संगलन आतंकवादी को भारत सरकार एक एक को पकड़ कर कठोर करवाई करे।